जशपुरनगर। सांस्कृतिक मंडप के टंगरगांव में निर्माण के लिए 6 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है,जिसका आज भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डीडीसी सालिक साय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, और अन्य आला नेता मौजूद रहे। भूमिपूजन के साथ ही इस कार्य का निर्माण शुरू होगा,जो क्षेत्र के सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बनेगा।इस सांस्कृतिक मंडप के निर्माण के लिए गोमती साय ने विधायक निधि से इस निर्माण कार्य के लिए 6 लाख रुपए की राशि प्रदान की है। मंडप का निर्माण क्षेत्र के लोगों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों, त्योहारों और सामाजिक आयोजनों के लिए एक आदर्श स्थल बनेगा।इस मौके पर डीडीसी सालिक साय ने कहा कि इस मंडप के बनने से स्थानीय लोगों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का बेहतर अवसर मिलेगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सभी वर्गों के लिए योजना बनाकर लाभ दे रही है,मोदी गारंटी के तहत कई बड़े कार्य पूरे हो चुके हैं।प्रदेश में साय सरकार के नेतृत्व में चहुमुखी विकास हो रही है।
कार्यक्रम में उपस्थित नेता और कार्यकर्ता
भूमिपूजन के अवसर पर मंडल अध्यक्ष गणेश जैन, आलोक सारथी, भूषण बैष्णव, केशव पाण्डेय, घनश्याम अग्रवाल, रामबिलास ,अटल साय नीलम टोप्पो, अंजलिना टोप्पो, शिव प्रसाद पैंकरा, श्याम किशोर पैंकरा, चुलु राम सी बी पैंकरा, जगदीश यादव, तपेश्वर यादव, मालु राम, चेता नंद, रामप्रशाद, लवलेश चक्रेश, पुनेश्वर साय, गोपी साय, सिंधु यादव, जोधन यादव, क्रितेश बघेल, शैलेन्द्र चौहान, पारस चौहान, घनश्याम यादव, राजेश पैंकरा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।