Site icon Groundzeronews

*दीपावली से पहले जुआ पर जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, नगद व लग्जरी कार, मोबाइल सहित 31 लाख से अधिक की संपत्ति जप्त, दो थानों के पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 32 जुआरियों को घेरा गया, गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत हो रही कार्यवाही…….*

बागबहार/जशपुरनगर। दीपावली से पहले जुआरियों पर नकेल कसते हुए जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। पत्थलगांव और बागबहार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से जुआ के बड़े फड़ का भंडाफोड़ किया गया। नगदी रकम 5 लाख 35 हज़ार , लक्जरी कार 26 लाख के तथा मंहगे मोबाइल जप्त की गई है। गुरुवार रात्रि में जशपुर के बागबहार और पत्थलगांव पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर 32 जुआरियों को मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर बगाई झरिया कादरो बस्ती में हार जीत का दांव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया । जुआरियों से नगदी रकम 5 लाख 35 हज़ार , बोलेरो , स्कॉर्पियो , ह्युंडई क्रेटा , अल्टो कार ,01 मोटरसाइकिल कुल कीमती 26 लाख तथा 27 मोबाइल फोन कीमती ढाई लाख जप्त किया गया । जुआरियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 115/21 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version