Site icon Groundzeronews

*big breaking:-राहगीरों पर कहर बनकर टूटा मधुमक्खियों का झुंड, दंश से तीन घायल, एक की हालत गंभीर, जिला पंचायत के सामने हुई घटना…देखिए वीडियो*

IMG 20250127 WA0001

राहगीरों पर कहर बनकर टूटा मधुमक्खियों का झुंड, दंश से तीन घायल, एक की हालत गंभीर,

जशपुरनगर। सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे जिला पंचायत रोड में अचानक मधुमक्खियों का झुंड राहगीरों पर टूट पड़ा। जिससे वहां अफरातफरी मच गई। जिसे जहां जगह मिल रही थी, वहां बचने का प्रयास कर रहा था। मधुमक्खियों ने कई लोगों को डंक मारा, पर उनके दंश से रास्ते से गुजर रहा एक अन्य युवक और पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए।

*युवकों ने हिम्मत दिखाकर की मदद*

इस दौरान स्थानीय युवक दीपू मिश्रा और ऋषभ दुबे ने हिम्मत दिखाई। दीपू ने तत्काल घर से लाकर कुछ कीटनाशक का स्प्रे शुरू कर दिया और दोनों ने किसी तरह घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि घायल किसी काम से जिला पंचायत आए हुए थे।

Exit mobile version