जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता):-अचानक से मौसम के बदलाव के बाद सन्ना के साप्ताहिक बाजार में आकाशिय गाज के गिरने से तीन की मौत और 4 घायल की अब तक सूचना थी परन्तु इसी मामले में एक नया अपडेट आया है जिसमें उसी गाज के चपेट में एक व्यक्ति करीब साढ़े तीन घण्टे बाजार में ही बेहोसी हालत मे रहा और होश में आने के बाद इलाज के लिए खुद दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचा ।जिसके बाद अस्पताल में मचा हड़कंप मच गया वहीं मौके पर विधायक, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ,के अलावा आलाधिकारी मौजूद थे।