Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग:-साढ़े तीन घण्टे बाजार में बेहोसी हालत में होने के बाद इलाज के लिए खुद दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचा आकाशिय गाज से झुलसा घायल……अस्पताल में मचा हड़कंप मौके पर विधायक, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ,के अलावा आलाधिकारी मौजूद….देखिये पूरा वीडियो*

साढ़े तीन घण्टे बेहोस बाजार में ही पड़ा रहा गाज से झुलसा घायल युवक खुद दौड़ते पहुंचा अस्पताल

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता):-अचानक से मौसम के बदलाव के बाद सन्ना के साप्ताहिक बाजार में आकाशिय गाज के गिरने से तीन की मौत और 4 घायल की अब तक सूचना थी परन्तु इसी मामले में एक नया अपडेट आया है जिसमें उसी गाज के चपेट में एक व्यक्ति करीब साढ़े तीन घण्टे बाजार में ही बेहोसी हालत मे रहा और होश में आने के बाद इलाज के लिए खुद दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचा ।जिसके बाद अस्पताल में मचा हड़कंप मच गया वहीं मौके पर विधायक, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ,के अलावा आलाधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version