Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग:- अज्ञात उपद्रवी ने मंदिर के शिवलिंग को खण्डित कर फेंक दिया बाहर, भक्तों में भारी आक्रोश, पुलिस जाँच में जुटी…*

1681182934187 1

 

कोतबा:- धर्मनगरी कोतबा में अधर्मी उपद्रवियों का उत्पात बढ़ता ही जा रहा है। यहाँ के एक पुराने मंदिर के शिवलिंग को तोड़ कर खण्डित कर बाहर फेंके जाने का मामला सामने आया है। इस खबर के सामने आते ही स्थानीय श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया है। जिसकी सूचना कोतबा पुलिस को दे गई है पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मामले में प्राप्त जानकारी के मुताबिक धर्मनगरी कोतबा के हाईस्कूल प्राँगण के अन्दर बसी सरकारी कालोनी में पुराना शिव मंदिर स्थित है। जहां हर दिन पूजा करने के लिए लोगों का जमावड़ा लगता है।जब लोग यहां पूजा के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शिवलिंग के साथ किसी असामाजिक तत्व ने हरकत की है।मंदिर के शिवलिंग को तोड़ कर खण्डित कर बाहर मन्दिर के सामने के सीसी रोड के बगल में फेंका हुआ है।घटना के सामने आने के बाद भक्तों के बीच गुस्सा और निराशा है और वे इस मामले में दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version