जशपुर/सन्ना:-जशपुर जिले के सन्ना भाजपा से बड़ी खबर निकल कर आ रही है।जहां बताया जा रहा है कि सन्ना में एक मुश्त में 13 युवा भाजपा प्रवेश किये हैं।जिसमें खास बात यह बताया जा रहा है कि जशपुर विधायक विनय भगत के खास कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता खलील अंसारी के पोते सैफ अंसारी ने भी भाजपा से प्रभावित हो कर भाजपा प्रवेश कर लिया है।बताया जा रहा है कि सन्ना भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष रिशु केशरी और महामंत्री चन्दन गुप्ता के शक्रियता के वजह से सन्ना के 13 युवाओं ने भाजपा प्रवेश किया है।जिला भाजयुमो के अध्यक्ष शौर्यप्रताप सिंह जूदेव और जिला महामंत्री एवं सन्ना मण्डल प्रभारी अभिषेक मिश्रा के साथ साथ जिला उपाध्यक्ष निखिल गुप्ता ने सभी युवाओं को गमछा भेंट करते हुए भाजयुमो की टीम में शामिल किया है।
देखिये पुरा लिस्ट किन किन युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश….
बिरेंद्र प्रजापति सन्ना,सागर बरवा सन्ना,संदीप चौहान कोपा,नितेश खलखो पटकोना,राकेश कुमार भादू पटकोना,वकार खान सन्ना,अनुराग खलखो,संदीप भगत बुर्जुडीह,कृतेश्वर राम एकम्बा,मछिरिया राम बुर्जूडीह, अजीज हुसैन सन्ना,सैफ अली सन्ना, आकाश गुप्ता सन्ना