Site icon Groundzeronews

*big breaking:- महिला एवं बाल विकास विभाग में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, स्थानांतरण के नाम पर उगाही—40 हजार लेते ही सहायक ग्रेड-2 चढा एसीबी के हत्थे…*

IMG 20260108 WA0003

जशपुरनगर। महिला एवं बाल विकास विभाग में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अंबिकापुर से पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक ग्रेड-2 गिरीश कुमार वारे को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्यालय परिसर में हुई इस कार्रवाई से पूरे विभाग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोकड़ा में पदस्थ भृत्य योगेश शांडिल्य का स्थानांतरण लोदाम किया गया था। इस स्थानांतरण के बदले आरोपी सहायक ग्रेड-2 ने उससे 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित कर्मचारी पहले ही 30 हजार रुपए दे चुका था, लेकिन शेष रकम के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था।

रिश्वत नहीं देने पर बाइक जब्त
बताया जा रहा है कि जब पीड़ित ने शेष रकम देने में असमर्थता जताई, तो आरोपी ने दबाव बनाने के लिए उसकी मोटरसाइकिल अपने कब्जे में रख ली। इससे परेशान होकर पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की।
कार्यालय में बिछा जाल, रंगे हाथ गिरफ्तारी
शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया। गुरुवार को जैसे ही पीड़ित 40 हजार रुपए लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय पहुंचा और आरोपी को रकम सौंपी, टीम ने तत्काल दबिश देकर उसे रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया।

*जांच जारी, विभाग में हड़कंप*

कार्रवाई के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस कार्रवाई ने एक बार फिर सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार और स्थानांतरण के नाम पर चल रहे अवैध लेन-देन को उजागर कर दिया है।

Exit mobile version