Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग:- सस्पेंस मूवी से ज्यादा ट्विस्ट है डीडीसी और एसडीओपी विवाद में, जानना है कितने हैं नाटकीय मोड़ तो पढ़िए ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज की यह विवेचना…*

1683353211162

गेंदबिहारी सिंह और शेर बहादुर सिंह के बीच चल रही टकराहट ने लिया नया मोड़,एसपी के बाद गेंदबिहारी ने...

जशपुर/बगीचा। डीडीसी गेंदबिहारी बिहारी सिंह और एसडीओपी शेर बहादुर सिंह के बीच विवाद को अभी मात्र 12 दिन ही हुए हैं। इस बीच इस विवाद ने कई नाटकीय मोड़ लिया। विवाद के 9 वें दिन मामले में एक नया मोड़ तब आया जब जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बीच अब कोई विवाद नहीं है और मामला समाप्त हो चुका है। इसके बाद विवादित स्थल से फोर्स भी हटा लिया गया था।फिर मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब गेंदबिहारी सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक के उक्त वीडियो का खण्ड़न करते हुए कहा कि जब तक एसडीओपी और दोनों आरक्षकों को बर्खास्त नहीं किया जाता है, सनातन संत समाज शांत बैठने वाला नहीं है। इस वीडियो में गेंदबिहारी सिंह ने यह भी कहा कि 7 मई 2023 को इस मामले को लेकर सनातन संत समाज अम्बिकापुर में विशाल धरना प्रदर्शन करेगा।
बहरहाल, जो भी हो इस मामले में एक और रोचक ट्विस्ट है। सनातन संत समाज के बब्रुवाहन सिंह, गेंदबिहारी सिंह, वीरेंद्र सिंह सभी पिता रामेश्वर जाति कंवर के विरुद्ध पहाड़ी कोरवा समाज ने अपने लेटर पैड पर एक शिकायत अनुविभागीय अधिकारी बगीचा को बीते 29 अप्रैल को सौंपा है। जिसमें पहाड़ी कोरवाओं की भूमि को अतिक्रमण करने वालों से जमीन खाली कराने का निवेदन किया गया है। उन्होंने अतिक्रमणकारियों की सूची भी दी है। उस सूची में कुल खसरा नम्बर 35, रकबा15 .319 हेक्टेयर भूमि पर बभ्रुवाहन, वीरेंद्र और गेंदबिहारी सिंह पिता रामेश्वर का द्वारा अतिक्रमण करने का उल्लेख किया गया है। देखना यह होगा कि क्या गेंदबिहारी सिंह मामले में अब फिर से कोई नया मोड़ आएगा? क्या जिला प्रशासन पहाड़ी कोरवाओं के इस लिखित फरियाद पर कोई संज्ञान लेता है या नहीं?या फिर पूरे मामले को यू-टर्न करने की साजिश है यह शिकायत? यह देखना दिलचस्प होगा।

Exit mobile version