जशपुर/सन्ना:-प्रदेश में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक पहुंच रही है जिले की राजनीति में एकाएक उबाल मार दी है।जशपुर विधानसभा से भाजपा में जहां दर्जनों टिकट के दावेदारों ने अपनी अपनी दाविदारी पेश की है तो दूसरे तरफ प्रदेश के पूर्व मंत्री,जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने सन्देश देते हुए इसारे इसारे में कहा की भाजपा चेहरा जिसे भी बनाये खुड़िया को बचाने के लिए कमल फूल छाप पर ही मुहर लगाना है।
आपको बता दें कि बीते दिन खुड़िया क्षेत्र के सन्ना में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले कार्यकर्ताओं का बैठक रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री गणेश राम भगत सामिल हुए थे।जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने सन्ना से पांच किलोमीटर दूर से पूर्व मंत्री का भगवा झण्डा ले कर स्वागत करते हुए रोड सो किया और अंत मे कल्याण आश्रम सामुदायिक भवन में पाठ क्षेत्र के सभी गाँव से पहुंचे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का सम्बोधित किया इसी बीच कार्यकर्ताओं ने भी हमारा नेता गणेश राम भगत जैसा हो,गणेश बाबा संगर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं का नारा एक स्वर में बुलंद किया।इसमें सबसे खास बात यह रहा कि पूर्व मंत्री ने शादी दूल्हा की बातें कहते हुए खुड़िया क्षेत्र की जनता को कहा कि दूल्हा कोई भी हो अगर खुड़िया क्षेत्र को कांग्रेस की चोर बेईमान वाली पार्टी से बचाना है तो कमल छाप पर ही मुहर लगाने का संकल्प लेना होगा।वहीं पाठ क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को इतिहास याद कराते हुए कहा कि पाठ क्षेत्र में नक्सलियों का नंगा नाच हुआ करता था सन्ना का साप्ताहिक बाजार बन्द हो गया था उस वक्त की परिस्थिति को ठीक करने के लिए हमने प्रण लिया और पाठ में सुख शांति अमन चैन आई।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री गणेश राम भगत का जशपुर,कुनकुरी,पत्थलगांव के अलावा पूरे सरगुजा में आदिवासी जनजाति के बीच काफी पैठ बनी हुई है और एक बड़ा जनाधार इनके पास है।