जशपुनगर। नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ लेते ही जिले में भी प्रशासनिक फेरबदल शुरू हो गई है। इसी कड़ी में फरसाबहार एसडीएम शबाब खान को उनके पद से हटाकर उन्हें जिला मुख्यालय में डिप्टी कलेक्टर के रुप में पदस्थापित किया गया है। उनकी जगह पर डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार राठिया प्रभार में रहेंगे।
*big breaking:- हटाए गए फरसाबहार एसडीएम, इनको सौंपा गया प्रभार..पढ़िए पूरी ख़बर…*
