Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग :- सिर्फ एक मोबाइल फोन के लिए लाखों लीटर पानी बहा देने वाला फूड इंस्पेक्टर निलंबित, सीएम बघेल ने अपने एफबी एकांउट में लिखी यह बात, पूर्व सीएम रमन सिंह के तंज कसने पर दिया ये जवाब,पढ़िए…*

FB IMG 1685113121857

जशपुरनगर। वर्तमान में प्रदेश भीषण गर्मी के प्रकोप में हैं वहीं प्रदेश की राजनीति का पारा भी इस कदर गर्म हो चुका है कि सोशल मीडिया में प्रदेश के पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री के बीच वाक युद्ध शुरू है ।हम बात कर रहे बस्तर के पंखाजूर की उस घटना की जिसमें पिकनिक मनाने गए एक फूड इंस्पेक्टर का महंगा मोबाइल फोन डेम में गिर गया जिस पर अधिकारी ने सिंचाई विभाग से मोटर मंगा कर डेम से लाखों लीटर पानी बहा दिया । जिस पर अपने सोशल मीडिया के एकाउंट में प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने लिखा कि भीषण गर्मी में एक अधिकारी के द्वारा लाखो लीटर पानी बहा दिया और राज्य सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया। जिसपर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेसबुक पर लिखा कि अपने पद का दुरुपयोग करने का हक नवा छत्तीसगढ़ में किसी को नहीं है जिस अधिकारी ने ऐसा कृत्य किया उसे निलंबित कर दिया गया है* ।बात सिर्फ इतने तक नहीं रुकी भूपेश बघेल ने लिखा कि *यह अच्छी शुरुआत है इसे आगे आप 3 लोगों को बताएं और उनसे कहें कि वे भी 3 लोगों को बताएं ।
बहरहाल जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जाएगा इस प्रकार के वाक युद्ध होते रहेंगे हमभी आपको इनसे रूबरू कराते रहेंगे ,बने रहिए ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज के साथ ।

Exit mobile version