पत्थलगांव – पथलगांव विधान सभा के अंतर्गत ग्राम बेलडेगी में पंचायत के द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण में व्यापक भ्रस्टाचार होने और बगैर अनुमति के 50 सब अधिक पेड़ काटने की शिकायत मिलते ही पूर्व मंत्री गणेश राम भगत आज पहुँचे बेलडेगी और निर्माणाधीन सड़क का किया मुआयना ,श्री भगत ने बताया कि पँचायत द्वारा गरीबो को रोजगार देने के उद्देश्य से कराए जा रहे कार्य मे भारी अनियमितता बरती जा रही है।मौके पर 16 फिट के सड़क का निर्माण होना है वहां पँचायत के द्वारा मात्र 14 फिट के सड़क का ही निर्माण कराया जा रहा है।तथा गुणवत्ता विहीन कार्य कराया जा रहा है ।श्री भगत ने बताया कि सड़क निर्माण के नाम पर मौके पर बेसकीमती लगभग 50 से अधिक पेड़ विधि विरुद्ध ढंग से काटकर गिरा दिए गए हैं।इस सम्बंध में मौके से जब श्री भगत ने जनपद सीईओ से पत्थलगांव से बात की तो उन्होंने सड़क की चौड़ाई में की गई कमी और पेड़ो की कटाई से अनभिज्ञता जताया ।जिस पर श्री भगत ने सीईओ को मौके पर पहुँचकर कार्य की जांच करने तथा दोषियों पर कार्यवाही करने को भी कहा है ।