Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग:- बाक्साइड उत्खनन, मानव तस्करी ,डिलिस्टिंग, धर्मान्तरण एवम पीडीएस में भ्रस्टाचार को लेकर जमकर बरसे गणेश राम भगत, पांच दिवसीय महिला सम्मेलन के समापन पर निकली विशाल जुलूस हुई सभा…..पढ़िए और क्या कहा……*

1685548984608

जशपुरनगर। जशपुर के तेतर टोली में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला पांच दिवसीय महिला सम्मेलन के समापन के अवसर पर आज अखिल भारतीय जनजातिय सुरक्षा मंच की विशाल रैली और आमसभा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।सभा को सम्बोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत जमकर बरसे ,उन्होंने समाज मे हो रहे धर्मान्तरण और गांव गांव में बन रहे चर्च को लेकर समाज के ऐसे लोगों पर बरसे जो समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं,इसमें जिले के जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं । उन्होंने कहा कि समाज में ही कुछ ऐसे दलाल हैं जो धर्मान्तरण करने वालों का सहयोग करते हैं।जिले में लगातार बाक्साइड उत्खनन, सोना उत्खनन, स्टील प्लांट के नाम पर आए दिन सरकार कुछ न कुछ चिट्ठी निकालकर लोगों को हलकान की हुई है सरकार के इस षड्यंत्र के कारण गरीबो की नींद उड़ी हुई है कि कब कौन सी चिट्ठी आ जाए लेकिन मै सरकार को कहना चाहता हूं कि जिले के गरीब लोगों को ऐसी चिट्ठियों के नाम पर प्रताड़ित करना छोड़ दें जब तक मैं जिंदा हूँ जशपुर की शांत फिजा को बर्बाद होने नहीं दूंगा साथ ही उन्होंने कहा कि कभी जशपुर जिले में नक्सलवाद का  ताडंव होता था लेकिन हमने जशपुर वासियों के साथ मिलकर जिले से नक्सलवाद का सफाया कर दिया जब नक्सलवाद जिले से समाप्त हो सकता है तो इन बीमारियों को भी हम ठीक कर देंगे ।श्री भगत ने कहा जब से कांग्रेस की सरकार आई है आये दिन गरीबो को प्रताड़ित किया जा रहा है ,गरीबो को पीडीएस का चावल तक नहीं दिया जा रहा है । लगातार हो रहे लव जिहाद और मानव तस्करी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी लड़कियों को इस जाल में फंसाया जा रहा है और दुर्भाग्य है कि इस दलदल में भी लड़कियों को उनके रिश्तेदार ही फंसा  रहे हैं  ।उन्होंने कहा कि समाज की इन्ही सब बीमारियों को ठीक करने के लिए वर्ष 2014 से सामाजिक भवन में सभी जाति की लड़कियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है ।
इस अवसर पर झारखण्ड से आये मेघा उरांव ,सन्नी टोप्पो ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंजू भगत, करुणा भगत, सिबो रानी ,सुशीला भगत सहित हजारों की संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थे ।

Exit mobile version