Site icon Groundzeronews

*BIG ब्रेकिंग ग्राऊंड जीरो : राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में बड़ा भ्रष्टाचार,नाबालिगों का बन गया जॉब कार्ड,फर्जी मास्टररोल की इंट्री और सरकारी पैसे का बंदरबाट,SDM के निर्देश पर शुरु हुई जाँच,जब जाँच टीम पंहुची गाँव तो हो गई हाथापाई,मामला पंहुचा थाने,दोनों पक्षों ने लिखाई रिपोर्ट,पुलिस कर रही मामले की जाँच,बड़ा सवाल मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार की जाँच में कार्यवाही कब …..?*

 

जशपुर,07 जनवरी 2022

जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत अंतर्गत बासेन पंचायत में मनरेगा में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है।जिसमें एसडीएम बगीचा से मामले की शिकायत कर जांच कार्यवाही की मांग की गई है।एसडीएम के निर्देश पर जनपद पंचायत की जाँच टीम 05 जनवरी को मामले की जाँच करने बासेन पंचायत गई हुई थी जहाँ सरपंच व रोजगार सहायक द्वारा मामले में निष्पक्ष जाँच नहीं होने दी गई और जाँच दल को बिना जाँच के वापस आना पड़ा।हांलाकि जाँच के पूर्व शिकायतकर्ताओं व मनरेगा की कार्यक्रम अधिकारी ने पुलिस को पूर्व सुचना देकर सुरक्षा बल की मांग की थी इसके बावजूद जाँच के समय पुलिस बल नहीं थी और आपस में दोनों पक्ष भीड़ गए।उक्त मामले में शिकायतकर्ता का दावा है कि उनके पास जो दस्तावेजी साक्ष्य मौजूद हैं उसके अनुसार फर्जी जॉब कार्ड बनाकर पैसे का आहरण किया गया है जो मनरेगा के नियमों के विपरीत है।

SDM से हुई थी भ्रष्टाचार की शिकायत

IMG 20220107 WA0134

भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए अलविस मिंज समेत ग्रामवासियों ने एसडीएम से किए गए शिकायत में बताया है कि ग्राम पंचायत बासेन जनपद पंचायत बगीचा जिला- जशपुर छ.ग. के मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माण कार्यों में सरपंच,सचिव व रोजगार सहायक की मिलीभगत से अनियमितता बरती जा रही है। ग्राम पंचायत बासेन के सरपंच व रोजगार सहायक सचिव द्वारा मजदूरों के द्वेषपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है काम करने के बावजूद मजदूर का हाजिरी काट दिया जाता है।शिकायत आवेदन में उल्लेख करते हुए इन बिन्दुओं पर जाँच व कार्यवाही की मांग की गई है।

पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य पर राजेगार सहायक एवं सरपंच के द्वारा एक ही व्यक्ति के नाम से डबल जॉब कार्ड जारी कर एक ही दिनांक में मास्टर रोल निकालकर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है।जिसका जॉब कार्ड नम्बर 164 और 574,558 और 676 है।पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य पर रोजगार सहायक व सरपंच के द्वारा नाबालिक बच्चों का मास्टर रोल निकाल कर फर्जी हाजिरी भरकर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। जॉब कार्ड नम्बर 503 शैलेष एक्का पिता अनुरंजन एक्का उम्र 16 साल।इसके अलावा जो व्यक्ति उस गाँव के निवासी नहीं हैं उनका अभी जॉब कार्ड बनाकर पैसे आहरण किये जाने की शिकायत की गई है।उन व्यक्तियों का मास्टर रोल ,कार्ड नम्बर 687,.669,570, 636,541,556, 696,627,630,560,698 के माध्यम से फर्जी हाजिरी भरकर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा जॉब कार्ड नंबर 670,546,246,245 व 547 को लेकर भी फर्जी मजदूरी भुगतान की शिकायत की गई है

मनरेगा के नियमों के अनुसार रोजगार सहायक को कार्यस्थल पर मास्टर रोल भरना चाहिए ठीक इसके विपरीत मजदूरों की हाजिरी काटकर रोजगार सहायक के द्वारा मास्टर रोल को निर्माण कार्य पर नहीं दिखाया जाता है घर पर ही मास्टर रोल भरे जाने की शिकायत की गई है।मजदूरों के द्वारा निर्माण कार्य पर मास्टर रोल की जानकारी लेने पर रोज सहायक के द्वारा कहा जाता है कि इंजीनियर मना किये है,कार्य स्थल पर नहीं भरना है।

मामले में 28 दिसंबर को एसडीएम से शिकायत हुई जिसके बाद से शिकायतकर्ताओं को धमकियाँ मिलने लगीं।तत्काल शिकायतकर्ताओं ने 31 दिसंबर को बगीचा थाने में शिकायत करते हुए सुरक्षा की मांग की गई।आवेदन में यह भी मांग की गई कि मामले की जाँच के लिए जिस दिन टीम गाँव आएगी उस दिन पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा प्रदान की जाए जिससे कोई अप्रिय घटना न हो जांच प्रभावित न हो।

IMG 20220107 WA0134

इधर एसडीम के निर्देश पर मामले की जाँच शुरू कर दी गई और 05 जनवरी को पीओ नीलम तिर्की,एमडी सिन्हा व इंजीनियर मनोज मरकाम की टीम जाँच के लिए बासेन गाँव पंहुची।इसके पूर्व मनरेगा की कार्यक्रम अधिकारी ने लिखित पत्र के माध्यम से थाना प्रभारी को सूचित करते हुए जाँच के दौरान पुलिस बल की मांग की थी।जबकि जाँच के दौरान कोई सुरक्षा व्यवस्था पंचायत भवन में नहीं दिखी।

जाँच के दौरान शिकायतकर्ता व सरपंच पक्ष आपस में भीड़ गए और नौबत मारपीट की आ गई।दोनों पक्षों ने मामले में थाने में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।अल्विस मिंज ने थाना प्रभारी को किए गए शिकायत में बताया है कि कि ग्राम पंचायत बासेन में मनरेगा योजनांतर्गत शिकायत हुआ था, जिसका जाँच दिनांक 05.01.2022 को पंचायत भवन में जनपद पंचायत बगीचा से आए अधिकारियों के द्वारा जांच किया जा रहा था उसी बीच सरपंच श्रीमती खुशबू मिंज के द्वारा शिकायत कर्ताओं के ऊपर मार-पीट करवाया गया। मार पीट कराने वाले स्वयं सरपंच श्रीमती खुशबू मिंज एवं मार-पीट करने वाले रोजगार सहायक सुधीर मिंज,पंच अजय तिग्गा,इस्मैल मिंज/ रिमिश, सूरज मिंज / लेओस,मंगत राम / असारू, हेलारियुस/ ललु,बलसाय/झरू,रोशन लकड़ा/ सिलबानुस,अमलदास/बिरसाय,देवनिश मिंज / नजारियुस,संजू एक्का/गबेल,प्रभात लकड़ा / रोमन,अतीश मिंज / मोहन,अमित एक्का/लोरेन्स,अनिल केरकेट्टा / सामेल,मनीष मिंज / संतोष,गुलशन एक्का / एडमोन, जेम्स मिंज / थेदोर, प्रफुल्ल मिंज / बरथोलोमी, जोन तिर्की / फिलमोन,सेबेस्तिायान (तन्तु)/हेलारियुस,अनुप मिंज / तेओफिल के खिलाफ नामजद शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

बासेन गाँव की महिला सुसन्ना मिंज पिता इल्बियुस मिंज ने शासकीय कार्य में बाधा पंहुचाने की शिकायत की थाना प्रभारी से की है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि जनपद पंचायत की टीम बासेन में जाँच करने के लिए आई हुई थी।इस दौरान शिकायत के पक्ष कमजोर आने लगे जिसके बाद बिचौलिया व ठेकेदार संजय पाठक,आदित्य मिंज ,अल्विस मिंज,फिल्मोन बेक,रिमजियुस बेक के द्वारा पंचायत भवन के अन्दर मारपीट व गाली गलौज किया जाने लगा।बिचौलिया संजय पाठक द्वारा जान से मारने की धमकी देकर जातिगत गाली गलौज किए जाने की शिकायत सुसन्ना मिंज ने पुलिस से की है।

जनपद पंचायत बगीचा के सीईओ विनोद सिंह ने बताया कि एसडीम के निर्देश पर जाँच की जा रही है।05 जनवरी को कार्यक्रम अधिकारी,पंचायत निरीक्षक व इंजिनियर की संयुक्त जाँच टीम ग्राम पंचायत बासेन गई हुई थी जहाँ दोनों पक्षों में विवाद के बाद सरपंच का बयान नहीं हो सका।मामले में शिकायतकर्ता द्वारा जो भी दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किया जाएगा उसमें जाँच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version