Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग:- स्वास्थ्य संयोजक आज लेंगे जल समाधी,मुख्यमंत्री निवास का घेराव के बाद अपनी मांगों को लेकर संघ ने बढाया सरकार पर दबाव…..चुनावी वायदे बनी कांग्रेस सरकार के गले की हड्डी,चुनावी साल में बढ़ सकती है सरकार की मुसीबत?पढिए पूरी खबर*

 

जशपुरनगर(राकेश गुप्ता,सोनू जायसवाल):- छः सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने आज जल समाधी लेने की घोषणा की है। संघ के बैनर तले प्रदेश भर के स्वास्थ्य कर्मचारी 21 मार्च से हड़ताल पर हैं। इससे स्वास्थ्य से बुरी तरह से प्रभावित हुई है। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए बीते दिन 24 मार्च को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करते हुऐ देखे गये तो वहीं खबर यह भी है कि आज 26 मार्च को स्वास्थ्य कर्मचारीयों के द्वारा प्रदेश के राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में जल-समाधी लेकर सत्याग्रह करेंगे।जिसकी एक पोस्टर भी स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने वायरल करते हुए कर्मचारियों से सत्याग्रह में शामिल होने की अपील की है।

वहीं आपको बता दें कि संघ ने स्वास्थ्य विभाग के संचालक को पत्र लिख कर बताया है कि कांग्रेस के जनघोषणा पत्र मे किए गए वायदे को पूरा करने के लिए शासन से पत्राचार किया गया है। लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल न किए जाने से आंदोलन का निर्णय लेना पड़ा।
स्वास्थ्य संयोजको की ये है प्रमुख मांग-
ग्रामीण स्वास्थ्य वेतनविसंगति विभागीय प्रस्ताव अनुसार वेतनमान संयोजको करते कि हुए दूर ( 01.04.2006 अनुसार ) 5200-20200 व ग्रेड पे 2200 को संशोधित करते हुए विभाग के | समकक्ष योग्यताधारी कैडर के अनुरूप वेतनमान 5200-20200 व ग्रेड पे 2800 • प्रदान किय जाए । ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको का मनोबल बढाने हेतु पदनाम परिवर्तित कर ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक अधिकारी किया जाए । 6 : 337054। प्रदेश के समस्त उप स्वास्थ्य केंद्र हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कलेक्टर दर पर एक वार्डआया कि नियुक्ति किया जाए ।ऑनलाईन डाटा एंट्री के कार्य हेतु अलग से प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि स्प रुद 5000 रू निर्धारित किया जाए । अतिरिक्त मानदेय निर्धारित नही करने स्थिति में प्रशिक्षित पीएडीए के – माध्यम से ऑनलाईन – डाटा– एंट्री – का कार्य लिया जाए । हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर मे पदस्थ सीएचओं के इंसेटीव के आधार पर स्वास्थ्य संयोजको के मासिक इंसेटीव मे वृद्धि किया जाए । विगत कोरोना काल मे सेवाएं देने | वाले स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष कोरोना भत्ता प्रदान किया जाए ।

Exit mobile version