Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग:- जशपुर जिले में एक बार फिर हुई मानवता शर्मसार,चार दरिंदो ने मासूमों के साथ किया दरिंदगी,दो नाबालिक मासूम बहने चीखती, चिल्लाती रही और दरिंदों को रहम भी नही आई और दे दिया घटना को अंजाम,जब हुआ वीडियो वायरल तो हरकत में आई पुलिस और चार में तीन आरोपियों को लिया हिरासत में चौथे की तलाश जारी….हमारे ग्राउंड जीरो न्यूज के वीडियो में जरा गौर से देखिए इन दरिंदो को…।*

 

जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):-आज हम आपको उन दरिंदो को दिखाने जा रहे हैं जिन्होंने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दिया।खबर जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की है जहां चार दरिंदों ने ऐसी दरिंदगी दिखाई की सुन कर आपके भी होश उड़ जायेंगे,आपकी भी दिल दहल जायेगी।इन दरिंदों ने अपने ही रिस्तेदार की दो नाबालिक बच्चियों के साथ मार पीट, छेड़छाड़ के अलावा नाकाम अनाचार को भी अंजाम दे दिया ठहरिए इन्होंने इतना ही नही किया बल्कि इस घटना कर्म का वीडियो भी बना लिया जो सोसल मीडिया में वायरल भी हुआ जिसके बाद जिले की सन्ना पुलिस हरकत में आई और इस गम्भीर संवेदसिल घटना में कार्यवाही शुरू कर दिया है।जहां अब दो आरोपियों को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है वहीं खबर यह भी है कि इस घटना के तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने बलरामपुर के कुसमी में धर दबोचा है और तीसरे आरोपी को भी अब पुलिस सन्ना थाना ला रही है।इस घटना के चौथा आरोपी अब भी फरार है।जो दरिंदों ने घटना को अंजाम दिया, जिन्हें शर्म भी नही आई ऐसी हरकत करते हुए वो चारो दरिंदे जिले के सन्ना से लगी हुई गांव  कि है पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया पहला आरोपी शिवकुमार चौहान उर्फ कोल्हवा पिता बैतल राम जिसका उम्र 42 वर्ष है तो दूसरा आरोपी रामप्रसाद राम पिता फूलचंद उम्र 19 वर्ष है। जिस तीसरे आरोपी को पुलिस ने बलरामपुर के कुसमी से गिरफ्तार किया है उसका नाम रामलखन गिरी पिता हरि है तो चौथा आरोपी जो फरार है उसका नाम तेजु राम पिता रुपनाथ बताया जा रहा है।घटना दिनांक 07/06/2022 की शाम करीब 7 से आठ बजे की बताई जा रही है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो नाबालिग बहनों के साथ 4 दरिंदे आरोपियों ने दरिंदगी की सारी हदों को पार करते हुए उन्हें नोचा, खसोटा, मारा,पटका और इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्हें मुर्गा बना दिया।वहीं वीडियो में एक नाबालिग लड़की अपने को समेटकर एक कुर्सी पर बैठी है जिसको वह दबोच रहा है।वह रो रही है,बच्चियां चीख रही है चिल्ला रही है।

उन्हें दो तीन युवक जबरदस्ती खींच रहे हैं,लड़के उसके कपड़े उतारने की कोशिश कर रहे हैं। बिलखती हुई लड़की पूरा जोर लगा कर बचने की कोशिश कर रही है तो युवक उसकी पिटाई कर रहे हैं। कुर्सी से उठाकर उसे जमीन पर गिराया गया और अनाचार की नाकाम कोशिश की गई।बहरहाल इस घटना के बाद एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गयी है।

*वहीं घटना की जानकारी देते हुए सन्ना थाना प्रभारी भारत लाल साहू ने बताया कि घटना हुआ है जिसकी गम्भीरता से जांच की जा रही है। चार आरोपियों के खिलाफ ipc की धारा 491,354,354(क),294, 323,509,34 पास्को एक्ट की धारा 12 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।जिसमें तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है वहीं एक आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द उसे भी पकड़ लिया जायेगा।*

Exit mobile version