Site icon Groundzeronews

*Big breking jashpur:-जादूटोना की संदेह पर 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या,एक दिन पूर्व की घटना,पुलिस की सक्रियता से चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार,पढ़िये ग्राउंडजीरो ई न्यूज की एक्सकुलुसिव रिपोर्ट..!*

IMG 20230717 WA0347

 

जशपुरनगर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां एक युवक का अंधविश्वास ऐसा बढ़ा की 60 वर्षीय अधेड़ बुजुर्ग की कर दी हत्या।मिली जानकारी अनुसार आपको बता दें पुरा घटना सन्ना थाना क्षेत्र की ग्राम तुर्रीकोना गाँव की है जहां बताया जा रहा है कि मृतक सुखना नगेशिया पिता गन्धुरा नगेशिया उम्र 60 वर्ष जब घर मे अकेला था तभी बीते दोपहर 12 बजे गांव के ही आरोपी सुन्दरसाय पईनीत पिता कुंवर राम उम्र 24 वर्ष के द्वारा घर मे जा कर सुखना नगेशिया को जादू टोना के शंका पर हल के फार औजार से मार कर हत्या कर दिया गया।हालांकि इसकी जानकारी किसी को नही लगी थी बस बुजुर्ग के शव को देख कर पुलिस को सूचना किया गया जिसके बाद सन्ना पुलिस आज तत्काल घटना स्थल पहुंची और हत्या की तपतिष कर ही रही थी कि आरोपी ने स्वयं से जादू टोना की संका होने और हत्या करना स्वीकार कर लिया।बताया जा रहा है कि सन्ना पुलिस के द्वारा आरोपी को पकड़ कर थाना ले आया गया है और जेल दाखिल करने की कार्यवाही की जा रही है।

*बहरहाल इस मामले में सन्ना थाना प्रभारी ने बताया कि जादू टोना की शंका पर बुजुर्ग की हत्या किया गया है जिसकी जांच चल रही है।*

Exit mobile version