जशपुरनगर:-सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा में आठ वर्षीय बालिका जो खाना खाकर दांत में फसे कचरे को निकालने के लिये आलपीन (पिन) को खोलकर निकाल रही थी.इसी दौरान वह सीधे पेट में जा पहुँचा पेट में जाते ही दर्द से बेहाल बालिका को कोतबा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.लेकिन संसाधनों के अभाव में बालिका को बाहर रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डोंगादरहा के सरपंच उत्तम सिदार ने बताया कि बालिका का नाम संध्या रावत पिता रविशंकर रावत उम्र 8 वर्ष है.उन्होंने बताया कि यह घटना 27 फरवरी को रात 8 बजे हुआ.जब परिवार के लोग बच्चों के खाना खाने के बाद वे भोजन कर रहे थे.घटना के जानकारी के बाद वे सीधे कोतबा स्वास्थ्य केंद्र लाये लेकिन यहाँ उपचार के अभाव में रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में उपचारित हैं.
बालिका के पिता रविशंकर रावत ने प्रशासन और उनके विधायक व सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अपील की है कि उनकी माली हालत ठीक नहीं इसलिये उनकी बच्ची की उपचार के लिये बेहतर प्रबंध करने की गुहार लगाई हैं।
पिता रविशंकर ने बताया कि बालिका के पेट में पिन साफ दिखाई दे रहा हैं. वर्तमान समय में इंडोस्कोप से निकालने का प्रयास की बात कही है.वे यह प्रयोग असफल रहा तो ऑपरेशन के माध्यम से निकाला जायेगा।
बरहाल बालिका स्वस्थ है.लेकिन उठने बैठने में असमर्थ है.उठने बैठने के दौरान बालिका पेट दर्द से तड़पडा उठती हैं।