Site icon Groundzeronews

*Big breking jashpur:- आकाशीय ब्रजपात से फिर हुई एक मौत,घर के बाहर जैसे ही निकला अधेड़ और समा गया काल के गाल में,तड़ित चालक नही होने से हो रही लगातार घटना*

IMG 20230625 204543

 

जशपुरनगर :- जशपुर जिले से बड़ी और दुःखद घटना सामने निकल कर आ रही है।बताया जा रहा है कि जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के हर्राडिपा गांव में आज देर शाम लगभग साढ़े पांच बजे आकाशीय बिजली गिरने से 55 वर्षीय अधेड़ की मृत्यु हो गयी।मृतक अधेड़ का नाम गुंजन राम पिता माडु जाति कोरवा बताया जा रहा है।ग्रामीण बता रहें हैं कि मृतक अपने घर से जैसे ही बाहर निकला वैसे ही आकाश से कहीं नजदीक में बिजली गिरी जिसके झटके से गुंजन राम कोरवा की मौके पर ही मौत हो गयी और फिर पूरे गांव में मातम छा गया।

ग्राम पंचायत के उपसरपंच नंदगोपाल यादव ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी उनके द्वारा पुलिस को दे दी गयी है और गांव में तड़ित चालक नही होने के वजह से लगातार इस तरह का घटना घट रहा है।

आपको बता दें कि सन्ना पाठ क्षेत्र में लागातार आकाशीय गाज से ग्रामीणों की मौत हो रही है जिसके बाद परिजनों को मुवावजा की राशि तो दिया जाता है परन्तु ग्रामीण क्षेत्र में तड़ित चालक लगाने हेतु सरकार के द्वारा कोई पहल नही किया जाता है यही वजह है कि लगातार ऐसी दुर्घटना ग्रामीण क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version