Site icon Groundzeronews

*Big Breaking:- ​जशपुर: बिचौलियों पर प्रशासन का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, ओडिशा बॉर्डर पर रतजगा कर पकड़ा अवैध धान,बिचौलियों में हड़कंप, एसडीएम ने दी चेतावनी..!*

IMG 20251203 WA0003

*(सजन बंजारा की रिपोर्ट)*

​जशपुर/कोतबा:-जशपुर जिले में धान खरीदी शुरू होते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। फरसाबहार ब्लॉक में बिचौलियों और धान माफियाओं के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। एसडीएम और तहसीलदार की संयुक्त टीम ने बीती रात ओडिशा सीमा पर छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध धान से लदे वाहनों को जब्त किया है। प्रशासन के इस सख्त रवैये से क्षेत्र के बिचौलियों में हड़कंप मच गया है।
​सीमा पर पूरी रात पहरा, तीन पिकअप जब्त
मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन को सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य ओडिशा से बिचौलियों द्वारा अवैध रूप से धान लाया जा रहा है, जिसे स्थानीय खरीदी केंद्रों में खपाने की तैयारी है। इस सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम ओम कारेश्वर सिंह ने तहसीलदार के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम का गठन किया।
​अधिकारियों ने ओडिशा से लगी सीमाओं पर ‘रतजगा’ (पूरी रात जागकर निगरानी) कर नाकेबंदी की। इस दौरान तीन पिकअप वाहनों को अवैध धान का परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
​पुलिस के हवाले किया गया जखीरा
टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए तीनों पिकअप वाहनों और उनमें लदे धान को जब्त कर लिया है। जब्त किए गए वाहनों और धान को तुमला थाना के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही ने अवैध कारोबार करने वालों की नींद उड़ा दी है।

एसडीएम की दो टूक: “कार्यवाही लगातार जारी रहेगी”

कार्यवाही के बाद एसडीएम ओम कारेश्वर सिंह ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि प्रशासन किसी भी सूरत में अवैध धान को समितियों में खपाने नहीं देगा। उन्होंने कहा:
​”हमारी टीम पूरी तरह सतर्क है। अवैध धान परिवहन को लेकर हमारी टीम पूरी तरह सतर्क है। अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है और यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।”

Exit mobile version