कोतबा जशपुर -: पहली शादी के 28 साल बाद पुत्र नहीं होने पर बेरहम पति के द्वारा अपनी पत्नीको दर्दनाक ढंग से मौत के घाट उतारने की खबर से आपको अवगत करा रहें है.जिसे पढ़कर आप भी कहेंगे कि यह हैवानियत की भी हद पार हो गई।
मामला जशपुर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोकियाखार की है।पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि इसी गांव के आरोपी संतोष पैंकरा पिता जगत राम पैंकरा उम्र 52 वर्ष निवासी नया कोकियाखार ने कोतबा चौकी में 23 अप्रैल 2023 को आकर अपनी पहली पत्नी मृतिका सुकांति बाई की गुमशुदगी दर्ज कराया.
उसने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी 18 अप्रैल को बिना बताए घर से कहीं चली गई है.काफी खोजबीन के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला.
मामले को गंभीरता से लेते हुये कोतबा बागबहार की संयुक्त टीम ने पुलिस के उच्चअधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित किया गया.
मामले का पर्दाफाश होने पर आरोपी संतोष पैंकरा के खिलाफ पुलिस ने धारा 302,201,भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।
मामले की जानकारी देते हुये बागबहार थाना प्रभारी वंश नारायण शर्मा ने बताया कि आरोपी संतोष पैंकरा ने कोतबा पुलिस चौकी में आकर बताया कि उसकी पहली पत्नी सुकांति पैंकरा घर से कहीं भाग गई है.ससुराल तरफ पता करने पर नही आने की सूचना पर मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी पतासाजी की गई.
परिजनों सहित मृतिका के दो बालिकाओं से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी संतोष पैंकरा की शादी 1985 में सुकांति बाई से हुआ था.मृतिका के तरफ से लड़का नहीं होने पर गंझियाडीह से दूसरी शादी किया है,दूसरी शादी के बाद आए दिन पहली पत्नी से विवाद और मारपीट करता है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 20.03.2023 को संतोष कुमार पैंकरा अपने पहली पत्नी के मायके जाकर अपने साला को बताया कि उसकी दीदी दिनांक 19.03.2023 को अपने मायके जाने के लिये घर से निकली थी, जो नहीं आने पर आस-पास में पता-तलाश किये पता नहीं चला। परिजनों द्वारा पता-तलाश करने के दौरान दोकड़ा चौकी क्षेत्र के बहलाजोर राखत जंगल में संतोष कुमार पैंकरा के पत्नी की साड़ी एवं अन्य कपड़े मिले, तब संतोष कुमार पैंकरा की पुत्री ने उक्त कपड़े को पहचान लिया एवं उसे अपनी माॅं का होना बताया। संतोष पैंकरा द्वारा अपने परिजनों एवं पुत्री से पुलिस वाले डाॅग से सुंघायेंगें कहकर कपड़े को वहीं छोड़ दिया। पुलिस की विवेचना दौरान प्रकरण के संदेही संतोष कुमार पैंकरा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर वह तरह-तरह की अलग-अलग बातें करता रहा, पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि दिनांक 18.03.2023 की रात्रि लगभग 10ः30 बजे घरेलू बातों को लेकर अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा एवं वाद-विवाद हुआ एवं वह बेरहमी से हाथ, मुक्का से कई बार अपनी पत्नी के पेट में वारकर हत्या कर दिया। मृतिका के शव को घर के पास बाड़ी में कुछ गढ्ढा खोदकर पैरा गादा एवं लकड़ी के ढेर में छिपाकर 10 दिनों तक रखा था तथा 10 दिवस पश्चात् छिपाकर रखे शव के उपर पैरा गादा व लकड़ी डालकर आग लगाकर जला दिया एवं हड्डी तथा अवशेष को नाला में फेंकना बताया। भ्रमित करने के लिये मृतिका के कपड़े को बहालजोर राखत नाम का जंगल में फेंक दिया, जिसे जप्त किया गया है। विवेचना में फारेंसिक एक्सपर्ट तथा डाॅग स्क्वायड की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी संतोष कुमार पैंकरा उम्र 52 साल निवासी नया कोकियाखार चौकी कोतबा थाना बागबहार का कृत्य उपरोक्त धारा सदर का अपराध करना पाये जाने पर उसे दिनांक 26.04.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बागबहार उ.नि. बी.एन.शर्मा, स.उ.नि. नारायण प्रसाद साहू, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 475 फ्रांसिस बेक, आर. 28 आकाश कुजूर एवं अन्य स्टाॅफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।