Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग जशपुर :- शिविर में शिकायत के बाद वनअधिकार पट्टा वितरण एवं शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने वाला पटवारी को किया निलंबित …लागातार हो रही है कार्यवाही…पढिये पूरी खबर*

 

सिंगीबहार:- जिले के अनुविभागीय मण्डल फरसाबहार में वनअधिकार पट्टा वितरण में देरी एवं शासकीय कामकाज में लापरवाही बरतने के आरोप में खुटगांव क्षेत्र के हल्का नम्बर 02 संतोष कुमार गुप्ता पटवारी को अनुविभागीय अधिकारी शबाब खान ने निलंबित किया है । एसडीएम श्री खान के निर्देश पर पटवारी को निलंबित कर दिया गया । लिखित आदेश में कहा गया है कि सम्बन्धित पटवारी को 18/08/2021को इस कार्यालय के प्रदाय दिनांक से आज पर्यंत तक विवरण नही किया जाना अनुशासन हिनता एवं कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता प्रतीत होता है । शासन के निर्देशों का पालन नही किये जाने अनुशासनहिनता ,अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण पटवारी हल्का नम्बर 02 सन्तोष कुमार गुप्ता तत्काल प्रभाव से निलंबन किया जाता है । सम्बंधित पटवारी को मुख्यालय तहसील कार्यालय निर्धारित किया जाता है। वही ग्राम खुटगांव का प्रभार सुधीर तिर्की को देते हुए कार्यालय को अवगत कराने आदेश जारी की गई है । निलंबन अवधि तक नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा ।

Exit mobile version