Site icon Groundzeronews

*Big Breaking Jashpur : जिला चिकित्सालय के बहुचर्चित घोटाला मामले में निलंबित तीनो चिकित्सक हुए बहाल,कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दिया यह तर्क*

जशपुर नगर। जिला चिकित्सालय के बहु चर्चित घोटाला मामले में निलंबित किए गए तात्कालीन सिविल सर्जन डॉ एफ खाखा,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनुरंजन टोप्पो और डॉ श्रीमती उषा प्रेमा लकड़ा को स्वास्थ्य विभाग ने बहाल कर दिया है। लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव राजेन्द्र सिंह गौर द्वारा जारी किए गए आदेश में निलंबित चिकित्सको के विरुद्ध चल रहे प्रकरण से चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित होने का तर्क देते हुए डॉ एफ खाखा को सिविल अस्पताल पत्थलगांव,डॉ अनुरंजन टोप्पो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार और डॉ उषा प्रेमा लकड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल में आगामी आदेश पर्यंत तक पदस्थ किया गया है। जानकारी के लिए बता दे कि इस वित्तीय अनियमितता को लेकर हुए बवाल के बाद,तात्कालीन कलेक्टर महादेव कावरे ने जांच टीम गठित किया था। इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई शासन स्तर से की गई थी। मामले में दोषी पाए गए लोगो के खिलाफ एफआईआर की मांग विपक्षी दल भाजपा उठाती रही है। ऐसे में इन चिकित्सको की बहाली का आदेश जारी होने पर आश्चर्य जताया जा रहा है।IMG 20220531 WA0038 1

Exit mobile version