Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग जशपुर:- घरेलू विवाद से नाराज हो कर नाबालिक साले ने घरजमाई रह रहे अपने जीजा पर टांगे से मार कर दिया हत्या,जिले के इस थाना क्षेत्र में हुई पूरी वारदात, घटना स्थल के लिए पुलिस हुई रवाना…पढिये पूरी खबर*

IMG 20230102 WA0088

 

जशपुर/सन्ना :- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि 15 वर्षिय नाबालिक साले ने अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया है।पूरा घटना सन्ना क्षेत्र के कोदोपारा ग्राम पंचायत के बिसौड़ी खांधिटोली की है।बताया जा रहा है कि मृतक तिरसठ राम उम्र 30 वर्ष,जाति पहाड़ी कोरवा जो कि रहने वाला कवई गांव का था परन्तु अपने ससुराल में घरजमाई के रूप में रह रहा था जिसे घरेलू विवाद के कारण बीते रात 1 जनवरी के दिन उसका नाबालिक साला आरोपी रमेश राम पिता सोकडो राम उम्र 15 वर्ष खांधिटोली ने टांगा से मार कर मौत के घाट उतार दिया है।

मामले में की जा जानकारी जैसे ही सन्ना थाना पुलिस को लगी तो बताया जा रहा है कि घटना स्थल के लिए सन्ना पुलिस रवाना हो गयी है।

Exit mobile version