Site icon Groundzeronews

*Big Breking jashpur:-क्षेत्रीय विभिन्न विभागों के 14 सूत्रीय मांगों के निराकरण नहीं किये जाने से नाराज क्रांतिकारी नेता ने सरकार को दिया अल्टीमेटम,कहा अब 5 सितंबर को होगा आंदोलन,बुनियादी सुविधाएं को लेकर सरकार नहीं हैं गंभीर,मांगो के समाधान की नहीं मिलती जानकारी,ग्राम सुराज की शवयात्रा निकालकर 100 वां राजस्व ग्राम घोषित करने वाले नेता की यह है मांग,पढ़िये सत्य और तथ्य के साथ ग्राउंडजीरो ई न्यूज की एक्सकुलुसिव रिपोर्ट..!*

IMG 20230817 WA0210

 

जशपुरनगर:-जिले में जनसमस्याओं को लेकर हमेशा मुखर होकर आवाज बुलंद कर शासन प्रशासन को ध्यानाकर्षण कराने वाले मशहूर क्रांतिकारी अधिवक्ता व आप नेता विष्णु कुलदीप ने विभिन्न विभागों सहित आमजन के हितों को लेकर 14 सूत्रीय मांग पूरी नही किये जाने से कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के नाम ज्ञापन सौपकर कहा है कि आम जनताओं के जिन समस्याओं को लेकर उन्होंने मांग की थी.उन मांगों को लेकर उन्हें कोई जानकारी नही दी गई है.और ना ही इस बहुप्रतीक्षित मांग पर अमल हुआ है.बुनियादी सुविधाओं को लेकर जनता उपेक्षित हैं. ऐसे में अगर सरकार इन 14 मांगों को 4 सितंबर 2023 तक पूरा नहीं करता है तो वे फरसाबहार तहसील कार्यालय में आंदोलन करेंगे।
आपको बता दें कि आप नेता और अधिवक्ता विष्णु कुलदीप जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से निर्वाचित सदस्य हैं.वे मूलभूत सुविधाओं को लेकर हमेशा आम जनताओं के आवाज को सरकार तक पहुचाते रहें है.जिसको लेकर वे हमेशा सुर्खियों में रहते है.आपको बता दें कि अब तक आपने अक्सर ऐसे जनप्रतिनिधियों को देखा गया है जो पुल पुलिया निर्माण अपने स्वार्थ के लिये मांगा करते है.
लेकिन विष्णु कुलदीप जिले के पहले ऐसे जनसेवक है जो हर विभागों के जरूरतों की मांग को लेकर मुखर रहते हैं।
उन्होंने दिये अपने आवेदन में बताया है कि भाजपा के पंद्रह साल के कार्यकाल और वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दिये गए विभिन्न मुद्दों की मांग को लेकर कहा कि फरसाबहार विकासखंड के 99 गांवों के एक लाख आठ हजार 785 जैसे बड़ी जनसंख्या वाली जगहों नजर अंदाज करना दोनों सरकार को जिम्मेदार और छलावा बताया हैं।
उन्होंने उपरोक्त किये गए मांग में कहा है कि वर्तमान में हम 76 वां आजादी की वर्षगांठ मनाये है लेकिन देश आज भी आजाद नही हुआ है.आदिवासी अंचल में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं और उच्च शिक्षा के साथ मूलभूत सेवा पेयजल जैसे अतिआवश्यक चीजों को मोहताज हैं।

*ग्राम सुराज अभियान के शवयात्रा से बनाई पहचान..!*
अधिवक्ता और आप नेता सहित जिला पंचायत सदस्य विष्णु कुलदीप उस समय सुर्खियों में आये थे जब वर्ष 2011 में राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा ग्राम सुराज अभियान चलाकर लोगो की समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास कर रही थी जिससे ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों में निवास करने वाले हर लोगों को सरकार के योजनाओं की जानकारी और लाभ मिल सके।
ठीक उसी दौरान उनके निवास ग्राम भेलवां में उपेक्षा से जूझ रहे लोगों की समस्याओं का समाधान इस सुराज अभियान में भी नही हुआ तब यहां के ग्रामीणों ने हैरत कारनामा अपनाकर अपना विरोध जताया था.जो पूरे प्रदेश भर सहित केंद्र तक सुर्खियां बनी हुई थी.यहां के ग्रामीणों ने सुराज अभियान में अपनी मूलभूत सुविधाएं के समाधान नही होने से सामूहिक सुराज अभियान का शवयात्रा निकालकर मुंडन संस्कार करवाया गया था.शवयात्रा के बाद और ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी जब ग्रामीणों की मांग पूरी नही हुई तो एक वर्ष तक अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा मचाते हुये सुराज अभियान का श्राद्ध बरसी हवन सहित अन्य अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों ने विरोध किया था.उस समय के बाद सरकार ने उक्त ग्राम को 100वां राजस्व घोषित कर उनकी मांगे पूरी की गई थी।
लेकिन अब विष्णु कुलदीप ने पूरे फरसाबहार की सभी वर्गों के लिये सामूहिक मांग पूरी नही होने से यह फैसला लिया है।

*यह है प्रमुख मांग,जिसके लिये कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर पूरी करने का आग्रह किया है..!*👇🏻👇🏻

IMG 20230817 WA0217

Exit mobile version