Site icon Groundzeronews

*Big Breking Jashpur:-मौत को गले लगाने से पहले शोशल मीडिया में पोस्ट कर किया आगाह,कहा कल मेरी तस्वीर को RIP कर..?? और सुबह पेड़ के फंदे में लटकती मिली युवती का शव,जांच में जुटी पुलिस..!*

IMG 20240516 105614

 

जशपुरनगर:-जिले के नारायणपुर थाना के कुदमुरा गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्म हत्या करने की खबर सामने आ रही है।
आत्महत्या से पहले युवती ने अपने मातापिता को माफ करना मम्मी-पापा मैं आप लोंगो को छोड़कर जा रहीं हूँ. कहकर गुड बाय लिखा इसके साथ ही अपने दोस्तों के लिये उन्होंने व्हाट्सअप स्टेटस पर भी एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने RIP करके अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुये कहा कि कल मेरी तस्वीर के साथ इसी तरह मैसेज करियेगा तब तक मैं मर जाऊंगी।

मृतिका का नाम खुशबू मिंज बताया जा रहा हैं. बताया जा रहा है कि मृतिका शोशल मीडिया में यह पोस्ट आधी रात को पोस्ट की थी.जिसके कारण लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।और सुबह उसका शव एक पेड़ में लटकती मिली।

मामले को लेकर थाना प्रभारी सतीश सोनवानी से चर्चा किया गया तो उन्होंने बाहर होने की बात कहते हुये कहा कि मामले की जानकारी मिली हैं.तत्काल स्टॉप को भेज दिया गया हैं. बरहाल उन्होंने कहा कि अब पोस्टमार्टम और पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।

Exit mobile version