Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur–    आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 16 लीटर अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार……..*

IMG 20231105 WA0217

जशपुरनगर 05 नवंबर 2023/आबकारी विभाग के निर्देशानुसार  विधानसभा निर्वाचन 2023 आदर्श आचार सहिता के मद्देनजर आबकारी कांसाबेल द्वारा ग्राम बगिया में सुलोचनी पति सनमत ,उम्र 45 वर्ष के क़ब्ज़े से हेतु 16 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी को छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) ,के तहत न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती सोनल अग्रवाल व आबकारी आरक्षक जुगल पटेल अजय गिरी सुरेश गुप्ता नगर सैनिक लोकेश पैकरा और मंजीत महेश्वरी का योगदान रहा।

Exit mobile version