Site icon Groundzeronews

*Big Breaking Jashpur:–बाक्साइट उत्खनन के विरोध में भाजपा 4 सितंबर को सरधापाठ में करेगी विरोध प्रदर्शन,विष्णुदेव साय,सांसद गोमती साय,गणेश राम भगत सहित सभी दिग्गत नेता होंगे शामिल,राजनीति और गरमाने की संभावना…….*

IMG 20220901 WA0014

जशपुरनगर। जिले में बाक्साइट उत्खनन को लेकर राजनीतिक पारा गरमाता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने इसके विरोध में 4 सितंबर को पूर्व केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ,पूर्व सांसद राजा रणविजय सिंह जूदेव और जिले के कद्दावर आदिवासी नेता,जनजातिय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संरक्षक गणेश राम भगत और सांसद गोमती साय,बिलासपुर संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय,भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रायमुनि भगत के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी है। जानकारी देते हुए जिला भाजपा के मिडिया प्रभारी ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय,प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,रायमुनि भगत जिला पंचायत अध्यक्ष,पूर्व विधायक,जिलाध्यक्ष रोहित साय सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होगें। उन्होनें बताया कि पिछले दिनों जब से जिले के बगीचा ब्लाक के सरधापाठ में बाक्साइट उत्खनन का मामला सामने आने के बाद से ही भाजपा इसका कड़ा विरोध कर रही है। उन्होनें बताया कि पार्टी दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव के जशपुर को आक्सीजोन बनाएं रखने की सपने को साकार करने के लिए एकजुट है। उन्होनें बताया कि सरधापाठ में होने वाले विरोध प्रदर्शन में हजारों की संख्या में स्थानीय रहवासी जुटेगें। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले माह अगस्त में बाक्साइट उत्खनन के लिए सरधापाठ में 22 अगस्त को जनसुनवाई के लिए नोटिस जारी करने का एक सरकारी आदेश इंटरनेट मिडिया में वायरल हुआ था। इसके अनुसार 128 हेक्टेयर भूमि पर बाक्साइट उत्खनन के लिए छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन को उत्खनन का अधिकार दिया जाना है। हालांकि छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का दावा है कि जनसुवाई के लिए उनकी ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।

Exit mobile version