Site icon Groundzeronews

*Big Breaking jashpur:-बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित,10 वीं में बालिका तो 12 वीं में बालकों ने लहराया परचम,बायो में अनुराग बंजारा टॉप तो 10 वीं में पूर्वी साहू रही अव्वल,विद्यालय के शिक्षकों ने दी बधाई..!*

InShot 20250507 181158243

जशपुरनगर,कोतबा:-आज दिनांक 07 मई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों बोर्ड परीक्षा 10 वीं और 12 वीं का परिणाम घोषित किया गया।
जिसमें कोतबा बोर्ड परीक्षा में पीएम श्री सेजेश स्कूल अंग्रेजी/हिंदी माध्यम कोतबा के बच्चों ने 10वी 12 वी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय सहित शिक्षकों का नाम रोशन किया।
इस बार भी बोर्ड परीक्षा परिणाम अनुरूप लड़कियों ने फिर बाजी मारते हुये अव्वल रहीं, हालांकि 12 वीं में लड़कों ने भी उत्कृष्ट परिणाम लेकर परचम लहराया।

कक्षा 10 में पूर्वी साहू 94% प्रतिशत,अनुष्का शर्मा 91% प्रतिशत और पल्लवी बंजारा 89% प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान में रही।

हाई स्कूल में कुल परीक्षा परिणाम कुल 94 प्रतिशत रहा इसी प्रकार कक्षा 12 वी में बायो ग्रुप में अनुराग बंजारा ने 81.8% कॉमर्स ग्रुप में अभिषेक गुप्ता 84% प्रतिशत,बायो से अमीषा सिदार 81.6%,तनीषा शर्मा 80% प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम ,द्वितीय,और तृतीय स्थान में रहे।

सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं और अच्छे अंक अर्जित कर विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन करने पर विद्यालय परिवार के प्राचार्य जयकुमार सिदार श्याम साय पैंकरा, दुर्योधन यादव ,मनीष शर्मा एवं समस्त शिक्षकगणों के द्वारा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई ।

Exit mobile version