Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:–कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने हायर सेकंडरी के प्राचार्य को बदला,खराब परिक्षा परिणाम आने पर दूसरे को दिया प्राचार्य का प्रभार…….*

IMG 20221007 WA0218

 

जशपुरनगर।कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने
खराब रिजल्ट आने पर जिले के कई हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी के प्राचार्य को हटाकर दूसरे को प्रभार सौंपने की कार्यवाही की है।
कलेक्टर ने जिले के 4 हायर सेकंडरी स्कूल के अधवार्षिक परीक्षा परिणाम में 50 प्रतिशत से कम आने के कारण प्राचार्यों को बदला है,मनोरा विकास खंड के हायर सेकंडरी स्कूल खरसोता, अलोरी, आस्ता और दुलदुला विकास खंड के कोरना प्राचार्य को हटाया गया हैं।कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने विगत दिवस जिले के सभी हायर सेकंडरी स्कूल और हाई स्कूल के प्राचार्य की समीक्षा बैठक ली थी बैठक में अधिवार्षिकी परीक्षा के परिणाम और स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी ली थी कलेक्टर ने खराब रिजल्ट आने वाले स्कूलों के प्राचार्य को बदलने के निर्देश दिए थे जिला पंचायत सीईओ श्री जीतेन्द्र यादव ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक लेकर कक्षा में शिक्षकों को मोबाइल ले जाने के लिए प्रतिबंधित किया था।

IMG 20230119 200151

Exit mobile version