Site icon Groundzeronews

*Big breking jashpur:– जिले में आज फिर कोरोना का कहर 153 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि, जिला मुख्यालय में सबसे अधिक 55 नए मरीजों की हुई पुष्टि, कुनकुरी 37,पत्थलगांव 14,कांसाबेल 6, लोदाम 14, दुलादुला 9,बगीचा 3, मनोरा 5,फरसाबहार 10 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि, अब जिले भर में 448 एक्टिव मामले……………….*

 

जशपुरनगर।जिले में आज दूसरे दिन भी रिकार्ड तोड 153 कोरोना संक्रमित नए मरीजों की पुष्टि हुई है।अभी मिले मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जिले में सबसे अधिक जिला मुख्यालय में 52 ,कांसाबेल 6,फरसाबहार 10,कुनकुरी 37, पथलगांव 14 , दुलदुला 9,बगीचा3,लोदाम14,मनोरा 5 नए मरीजों की पुष्टि हुई है,जिले भर में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़े बढ़ने को लेकर जिले भर के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है,जिला मेडिकल बुलेटिन रिपोर्ट के आधार पर आज शुक्रवार को जिले भर में 1538 लोगों का सैंपल जांच किया जिसमें 153 लोगों का कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है,जिसके साथ अब जिले में कुल 448 एक्टिव मरीज हो गए हैं।वही जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के नए गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने के कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं,साथ ही मास्क न पहनने एवम कोरोना के नए गाइडलाइन का पालन न करने को लेकर प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाते हुए जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

Exit mobile version