Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:–कुनकुरी विधायक यूडी मिंज व समर्थकों के खिलाफ़ अपराध दर्ज, महिला के साथ अभद्रता, धमकी देने और मोबाइल छीनने के मामले में विभिन्न धाराओं में हुई कारवाई, भाजपा ने कहा जल्द गिरफ्तार करे पुलिस…*

IMG 20231114 WA0250

कुनकुरी/जशपुुुर। आखिरकार स्थानीय विधायक एवं कुनकुरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज और उनके समर्थकों के खिलाफ़ पुलिस ने भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया। श्री मिंज और उनके कार्यकर्ताओं के विरुद्ध जोकारी गांव की महिला मंजू भगत पति रामेश्वर भगत ने कुनकुरी थाने में लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने शिकायत की जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने मंजू भगत के अलावा रामेश्वर राम, मेनका
सिंह, मोहन सिंह, कौशल गुप्ता व अन्य के बयान लिए। शिकायत की प्राथमिक जांच पर पाया गया कि 12.11.2023 को सुबह करीब 8 से 9 बजे के मध्य कांग्रेस पार्टी के विधायक यूडी मिंज, विमल राम, महेन्द्र राम, अर्जुराम किस्पोट्टा, विरेन्द्र व अन्य 8 – 10 लोग आवेदिका के घर के अन्दर घुसकर भाजपा का प्रचार करती हो कहने लगे फिर उसके बाद उन्होंने महिला के साथ गुंडागर्दी करते हुए अभद्रता की और उसके हाथ से फोन छीन लिया। मामले की जांच में प्रथम दृष्टया भादवि की धारा 448, 143, 355 के तहत अपराध पाए जाने पर
पुलिस ने यूडी मिंज के अलावा गिरहलडीह निवासी विमल राम, जोकारी निवासी महेंद्र राम, बारांगजोर निवासी अर्जुन राम, खरवाटोली निवासी प्रकाश किस्पोट्टा, जोकारी निवासी वीरेंद्र सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ़ जुर्म दर्ज कर लिया है।

*कल हुआ था थाना का घेराव*

उल्लेखनीय है कि इसी मामले को लेकर सोमवार को उरांव समाज व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में कुनकुरी थाने का घेराव कर दिया था। वे मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे। अब चूंकि मामले में अपराध दर्ज हो चुका है, तो ऐसे में माना जा रहा है कि अब भाजपा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनाने की रणनीति पर कार्य करेगी।

Exit mobile version