Site icon Groundzeronews

*Big Breking jashpur:- जिला अस्पताल के टॉयलेट कंबोर्ड में मिला नवजात शिशु का शव,मानवता शर्मशार की घटना,आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में इस घटना को लेकर फैली सनसनी,आला अधिकारी मौके पर..!*

IMG 20230811 204509

जशपुरनगर:-जिला मुख्यालय के मातृ एवं शिशु अस्पताल के टॉयलेट कक्ष में नवजात बच्चें का शव मिलने से सनसनी फैल गई है

मामले की सूचना पर राजस्व,पुलिस और CHMO टीम जांच कर रही है।
टॉयलेट के कमोड में सिर के बल डाला हुआ नवजात को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहें है.”
हालांकि पुलिस और डॉक्टरों की टीम का दावा है कि जल्द ही  इसका खुलासा हो जायेगा.”इसके लिये पूरी टीम अस्पताल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही हैं।
बरहाल आदिवासी जशपुरांचल में इस तरह की घटना को लेकर लोग अफसोस जता रहें हैं।

Exit mobile version