Jashpur
*Big Breking jashpur:-ट्रक और ऑटो में सीधी भिड़ंत,दो नाबालिक बच्चों की मौत,7 घायल,सभी लोग शादी के काम निपटाकर जा रहे थे..घर..!*
Published
4 months agoon
जशपुरनगर:-छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा से बड़ी खबर सामने आ रही है.जहाँ ट्रक और ऑटो के सीधी टक्कर में दो नाबालिक बच्चों की मौत हो गई है.जबकि उसमे सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है।
यह घटना देर रात 2 बजे घटित होने की बात कही जा रही है।
बरहाल घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है।जानकारी के मुताबिक देर रात को शादी समारोह के कैटरिंग के काम निपटा कर अपने घर वापस जा रहे थे.
मृतक दोनों बच्चें बगीचा के डाम्भा टोली के बताए जा रहे थे।जिनमें मृतक छोटू पिता मातल 11 वर्ष,दीपेश नागेश पिता गुड्डू 14 वर्ष शमील हैं.
बिडंबना है कि आजकल भी शादियों में नाबालिक बच्चों को अधिक रुपये देने के लालच में कैटरिंग संचालन करने वाले लोग शादियों में ले जाते हैं. और काम निपटाने के बाद उन्हें मालवाहक गाड़ियों में भेड़ बकरियों जैसे ठूसकर घर भेज देते है.और वे रास्ते मे घटना के शिकार हो जाते है।
*बरहाल मामले को लेकर थाना प्रभारी विनीत पांडे ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर उनके परिजनों को सूचना दिया जा रहा है.साथ ही मृतकों के पंचनामा कार्यवाही के बाद मामले की जांच की जायेगी।*