जशपुरनगर। बिना सूचना दिए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाली सहायक शिक्षिका पर गिरी गाज।जनपद सीईओ ने आदेश जारी करते हुए सेवा समाप्त कर दी है।मामला जिले के जनपद पंचायत जशपुर श्रीमती सुपर्णा पाठक सहायक शिक्षक (पंचायत) शासकीय प्राथमिक शाला सारूडीह विकास खण्ड जशपुर दिनांक 03.02.2017 से बगैर कोई सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण कार्यलयीन पत्र क्रमांक 529 / ज. पं. / शिक्षा स्था. / 2021 जशपुर दिनांक 20.07.2021 द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया गया । किन्तु श्रीमती सुपर्णा पाठक द्वारा किसी प्रकार का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया।सामान्य प्रशासन समिति जनपद पंचायत जशपुर की बैठक दिनांक 29.02.2021 के अनुमोदन उपरान्त, श्रीमती सुपर्णा पाठक, सहायक शिक्षक (पंचायत) शासकीय प्राथमिक शाला सारूडीह विकासखण्ड जशपुर को एक माह पूर्व सूचना देते हुए, सेवा समाप्त किया जाता है ।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगी।