Site icon Groundzeronews

*बिग ब्रेकिंग जशपुर जिले में कोरोना का कहर जारी इस नगर पंचायत के छः कर्मचारी हुये कोरोना से संक्रमित नगर में मचा हड़कंप जिले में नहीं है RTPCR जांच की सुविधा…जानिए कहाँ का है मामला..पढ़िये पूरी खबर..!*

 

कोतबा,जशपुरनगर:-एक साथ कोतबा नगर पंचायत के छः कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।पिछले दिनों इन कर्मचारियों का सैम्पल रायगढ़ RTPCR के लिये भेजा गया था.जिसका रिपोर्ट पॉजीटिव आने से गत दिनों उनके साथ रहने वाले अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।बताया जा रहा है कि जिस दिन इन कर्मचारियों का सैम्पल लिया गया था.उस दिन किट की कमी के कारण अन्य कर्मचारियों का सैम्पल नहीं लिया गया था.ऐसे में अन्य कर्मचारियों के संक्रमित होने की संभावना बनी हुई है।
संक्रमित पाये जाने वाले कर्मचारी दैनिक बेतनभोगी है.जिनके द्वारा नगर में कर टैक्स सहित अन्य आवश्यक कार्य किया जाता है.और वे लगातार सार्वजनिक स्थलों और परस्पर नगर के लोगों से मिलना जुलना होता रहता है.इस दृष्टि से सीएमओ अंकुल सिंह ने लोगों से अपील की है कि अगर नगर के कोई भी लोग इन दिनों में इन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आयें हो तो वो अपना कोरोना जांच जरूर कराएं।
सीएमओ अंकुल सिंह ने ग्राउंडजीरो ई न्यूज को बताया कि कल से नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की जायेगी.जिससे संक्रमण पर रोकथाम लगाया जा सकें।
श्री सिंह ने बताया कि सभी कर्मचारी होम आइलोसन में अपने घरों पर है.और उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर उचित उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कल से नियमित मास्क और सेनेटाइजर सहित कोरोना रोधी टीकाकरण के लिये जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

Exit mobile version