Site icon Groundzeronews

*Big breaking jashpur:– बाइक और सायकल में हुई जबरजस्त भिड़ंत, बाइक चालक ने सायकल को मारी टक्कर, सायकल में सवार दो युवतियां घायल,बाइक चालक गंभीर…………..*

बगीचा/जशपुुुर :- बागीचा से 20 किमी दूर महुवाडीह गांव से आ रही है जहाँ तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने सायकल सवार दो युवतियों को ठोकर मार दी है .जिसमें बाइक सवार 24 वर्षीय युवक को गंभीर चोट लगी है. वहीं 24 और 20 वर्षीय दोनों युवतियों को साधारण चोट लगना बताया जा रहा है . यह हादसा गुरवार शाम करीब 6.30 बजे की बताई जा रही है. गांव महुवाडीह निवासी दो युवतियां बाजार से वापस घर लौट रहीं थी. उसी दौरान महुवाडीह चौक के नजदीक यह हादसा हो गया. घायल बाइक सवार युवक का नाम राजकुमार बताया जा रहा है.

Exit mobile version