जशपुरनगर। लव जिहाद के मामले के विरोध में गुरुवार को जशपुर बंद के दौरान पुलिस अधीकारी द्वारा धक्का मुक्की की खबर के बीच भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने एक बड़ा बयान दिया है,बयान में श्री साय ने पब्लिक के साथ धक्का मुक्की करने वाले पुलिस के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्यवाही की मांग की है।साथ ही श्री साय ने कहा की जशपुर जैसे शांत फिजा में अशांत का जहर बोया जा रहा है तो सिर्फ कांग्रेस सरकार के विफलताओं की वजह से।अगर लव जेहाद मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाती तो आज जिले में अशांति नहीं फैली रहती।