Site icon Groundzeronews

*Big Breking jashpur:-हृदयाघात से शासकीय चिकित्सक का निधन,क्षेत्र भर में शोक की लहर,प्रख्यात चिकित्सक ने लाखों लोगों को दी थी नई जिंदगी..!*

IMG 20230617 070847

 

कोतबा,जशपुरनगर:-आसपास के क्षेत्र को लोगों को अपनी चिकित्सा-सेवा से प्रभावित करने वाले प्रख्यात आयुर्वेद चिकित्सक डॉ.मदन नायक का आज शनिवार सुबह चार बजे कोतबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निधन हो गया।
उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ बताया जा रहा है।वे लगभग 60 वर्ष के थे।फिलहाल लगभग 15-20 वर्षों से फरसाबहार विकासखंड के भेलवां शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुर्वेद चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
बताया जा रहा है कि गत शुक्रवार को वह अपनी सेवाएं देने भेलवां स्वास्थ्य केंद्र गये थे.वहीं पर उनकी अचानक तबियत खराब होने पर उपचार किया गया था।
उसके बाद शाम लगभग 5 बजे उनके निवास कोतबा लाया गया था.यहां पर उनकी तबियत सुधार होने पर उन्होंने उनके पास उपचार कराने आये लोगों को चिकित्सा सेवा भी देने की बात कही जा रही है।
उसके बाद अचानक उनकी तबियत देर रात बिगड़ने लगी तो कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाखिल कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
स्व.डॉ. मदन नायक स्थानीय तो नहीं थे.लेकिन पिछले 35-40 वर्षों से कोतबा में रहकर अपनी बखूबी सेवाएं दे रहे थे.कुशल व्यक्तित्व के धनी और हंसमुख श्री नायक के पास हरवर्ग के लोग अपना उपचार कराने आते थे.वे सभी के साथ अपनों जैसा व्यवहार करते थे.जिससे वे काफी लोकप्रिय थे।
उनके निधन की खबर आते ही अस्पताल परिसर में भीड़ इकट्ठा हो गई.और क्षेत्र भर में शोक की लहर दौड़ गई है.इलाके में लोग स्तब्ध रह गये है।

Exit mobile version