Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:– हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने एक बार फिर घायल व्यक्ति के लिए बनी जीवन दायिनी,सड़क हादसे में दो व्यक्तियों को पहुंचाया अस्पताल…………..*

IMG 20230322 WA0017

जशपुरनगर।सड़क दुर्घटना से घायल व्यक्तियों के लिए जशपुर जिले की पेट्रोलिंग टीम जीवन दायनी साबित हो रही है।जिले की पेट्रोलिंग टीम ने एक बार फिर सड़क हादसे में घायल दो व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचा कर उनका जान बचाई हैं।गौरतलब है कि हाइवे पेट्रोल जशपुर 24 घंटे पुलिस लगातार नेशनल हाइवे क्रमांक 43 पर ग्राम खटंगा थाना दुलदुला से ग्राम झरगांव थाना जशपुर तक कुल 30 किलोमीटर के दायरे में पेट्रोलिंग करती है।हाईवे पट्रोलिंग टीम द्वारा पेट्रोलिंग दौरान हाइवे के किनारे स्थित ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाकर तथा हाइवे में चलने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को यातायात नियमों से संबंधित पम्प्लेट वितरण कर यातायात नियमों के संबंध में लगातार जागरूक किया जाता रहा है, जिससे कि सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सके तथा गुड सेमेरिटन लॉ के संबंद्ध में लोगों को जागरूक कर दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु आम नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाता रहा है। हाइवे पेट्रोल टीम जशपुर द्वारा हाइवे पेट्रोल संचालन दिनांक से आज तक कुल 101 से अधिक हाइवे में दुर्घटना ग्रस्त घायलों को उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया है, जिससे कि समय पर उपचार होने से अधिकांश घायलों की जान बच सकी है।इसी तारतम्य में आज दिनांक 21-03-2023 को हाइवे पेट्रोल जशपुर द्वारा पेट्रोलिंग दौरान पतराटोली दुलदुला में अपनी मोटरसाइकिल से अनियंत्रित होकर दुघर्टनाग्रस्त दो लोगों को तत्काल प्राथमिक उपचार कर 108 वाहन की सहायता से उप स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला पहुंचाया गया।उक्त कार्यवाही में हाइवे पेट्रोल टीम से सउनि बरन साय,, आरक्षक 716 पवन चौहान , आरक्षक 739 आनंद तिर्की की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

Exit mobile version