कोतबा,जशपुरनगर:-कोतबा में कांग्रेस पार्टी ने फिर इतिहास रचा है.यहां लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होकर हैट्रिक लगाई है.बड़े बड़े नेताओं के प्रचार प्रसार के बाद भी भाजपा भितरघात का शिकार हुई।
बरहाल कोतबा में भाजपा ने वार्ड नं.1,2,3,4,8,10,15 में जीत सुनिश्चित कर ली है।
जबकि कांग्रेस ने वार्ड 5,6,7, 9,11,12,13,14 पर जीत दर्ज कर ली है।