Site icon Groundzeronews

*Big Breking jashpur:-भीषण सड़क दुर्घटना, स्कूटी और मोटरसाइकिल में भयंकर सीधी टक्कर,दो युवकों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत,दो घायल..,घटना स्थल पर पुलिस मौजूद..पढ़िए खबर..!*

IMG 20230724 WA0185

 

 

जशपुरनगर, रायगढ़:-रायगढ़ के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत से दो बाइक सवारों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर में घटना स्तहल पर दो युवकों की दर्दनाक मौत होने की खबर सामने आ रही है।
मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र में घटित हुआ है.दुर्घटना घटित में जान गवाने वाले दोनो युवक जशपुरनगर के बागबहार थाना क्षेत्र के हल्दीझरिया की बताई जा रही है।

घटना में दो युवकों की मौके पर मौत एवम दो युवक घायल हो गये है। दोनों मृतक बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दीझरिया के बताये जा रहे है। इस घटना में 1 घायल की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। फिरहाल लैलूंगा पुलिस शव को अस्पताल लाकर घायलों का इलाज हेतु भर्ती कराया गया है, दोनो अभी कोमा में बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दीझरिया निवासी नरेश यादव पिता सिदार यादव 17 वर्ष, दुर्गेश यादव पिता हिराधर यादव 15 वर्ष, योगेश यादव पिता राजकुमार यादव तीनो अपनी स्कूटी में सवार होकर लैलूंगा से अपने गांव जा रहे थे , तभी शाम करीब 4.30 बजे पाकरगांव के समीप सामने से आ रही स्प्लेंडर चालक के साथ आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में नरेश यादव एवम दुर्गेश यादव की मौके पर मौत हो गई, योगेश यादव की हालत अभी नाजुक और कोमे में बताया जा रहा है। वही स्प्लेंडर चालक की अभी तक कोई पहचान नही हो पाई है वह भी अभी कोमे में ही है। होश आने के बाद ही कुछ बता पाने में सक्षम होगा। बहरहाल लैलूंगा पुलिस मृतकों को अस्पताल ला परिजनों को सूचना देकर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version