Site icon Groundzeronews

*Big Breking jashpur:–ऑल इंडिया वैल्यू एजुकेशन ओलांमपियाड कंपीडिशन की परीक्षा में,पत्थलगांव-सुखरापारा, के छात्र ने पूरे भारत देश में बनाया दूसरा स्थान,प्रदेश सहित जिले का बढ़ाया मान…!*

IMG 20230202 WA0000

 

जशपुरनगर/पत्थलगांव:- वैल्यू एजुकेशन ओलांमपियाड की परीक्षा में पूरे देश में दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले एकलव्य आवासीय विद्यालय सुखरापारा के सातवी के छात्र प्रियम साय पैंकरा छतीसगढ़ प्रदेश का मान बढ़ाया है । इस ओलंपियाड परीक्षा देश से कुल ढाई लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया । जिसमें छत्तीसगढ़ से प्रियम साय ने दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश व जिला का मान बढ़ाया है । उनके इस उपलब्धि के लिए युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहनीश साहू साथ में एनएसयूआई के विधनसभा अध्यक्ष विमल सीदार, विरसिंह एक्का,सूरज सक्सेना, ओकेश कौशिक, नंदकुमार, राजकुमार खूंटे, संदीप, शिखा पैंकरा, प्रियंका, मीनू, मंजूषा एक्का एवं वर्षा भगत के द्वारा फूल मालाओं से सम्मानित किया गया । बता दें कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखरापारा में अध्ययनरत कक्षा 7वी का छात्र प्रियम साय पैंकरा ने मिनिस्ट्री ऑफ ट्रायवल अफेयर्स दद्वाराआयोजित जूनियर कैटेगिरी में राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । बताया जाता है कि प्रियम बचपन से मेघावी छात्र रहे है । एकलव्य स्कूल हमेशा से सभी परीक्षाओं में अव्वल रहते है ।वैल्यू एजुकेशनल ओलंपियाड परीक्षा की तैयारी हेतु संस्था के प्राचार्य श्री अनिल कुमार भारद्वाज एवं शिक्षक अजहरुद्दीन अंसारी, नेहरूराम भोय, चवन साय बाज, राजेश भगत, श्रीमती शशि भगत, अशोक भारद्वाज, आयुषी शर्मा, आकांक्षा शुक्ला, किशन शर्मा, पंकज लकड़ा, बाबूलाल वर्मा जी के मार्गदर्शन में पूरे भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त करके राज्य, जिला, ब्लॉक एवं सुखरापरा एकलव्य विद्यालय का नाम रौशन करने के लिए बधाई देते हुए भविष्य के लिए उज्ज्वल कामना किए है । इस दौरान एकलव्य विद्यालय पहुंच कर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं एनएसयूआई के पदाधिकारियों द्वारा छात्र प्रियम साय पैंकरा को पुष्पगुच्छ देकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दिए । साथ में गुरुजनों को भी बधाई दिया। वही छात्र के इस उपलब्धि सेगांव व स्कूल में हर्ष का माहौल व्याप्त है ।

Exit mobile version