Site icon Groundzeronews

*Big breaking jashpur:-जशपुर पुलिस की जांबाजी:-फिल्मी स्टाइल में ATM उखाड़ रहे बदमाशों से मुठभेड़, भारी पथराव के बीच पुलिस ने टाली बड़ी डकैती..!*

InShot 20260104 112502556


​जशपुरनगर:-जशपुर जिले के कुनकुरी में बीती रात पुलिस की सतर्कता और जांबाजी से पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ATM को लूटने की एक बड़ी साजिश विफल हो गई। देर रात करीब 1:00 से 2:00 बजे के बीच अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने ATM मशीन को पिकअप वाहन से खींचकर उखाड़ दिया था, लेकिन गश्त पर निकली पुलिस टीम को देखकर आरोपी मौके से भाग निकले। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला भी किया।
रस्सी से बांधकर उखाड़ी मशीन, पुलिस पर किया पथराव
​मिली जानकारी के अनुसार, बेखौफ बदमाशों ने कुनकुरी स्थित PNB ATM बूथ में धावा बोला और मशीन को एक मजबूत रस्सी के सहारे अपनी पिकअप से बांध दिया। इंजन की ताकत से मशीन को अपनी जगह से उखाड़ लिया गया था और आरोपी इसे ले जाने ही वाले थे कि प्रभावी रात्रि गस्त पर निकली कुनकुरी पुलिस की टीम वहां पहुंच गई।
​पुलिस को देखते ही आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पीछा किए जाने पर आरोपियों ने दुस्साहस दिखाते हुए पिकअप में रखे बड़े पत्थरों से पुलिस वाहन पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस की गाड़ी का कांच क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन पुलिस ने पीछा करना नहीं छोड़ा।
​तपकरा की ओर भागे आरोपी, कुंजारा जंगल में छोड़ी गाड़ी
​पुलिस के बढ़ते दबाव को देख आरोपी तपकरा मार्ग की ओर भागे। खुद को घिरता देख आरोपियों ने कुंजारा जंगल के पास अपने वाहन (पिकअप नंबर- JH 07 E 9167) को लावारिस हालत में छोड़ दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर घने जंगल में फरार हो गए।
​जांच में जुटी जशपुर पुलिस: विशेष टीमों का गठन
​घटना की गंभीरता को देखते हुए जशपुर पुलिस अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। मामले की बारीकियों को समझने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं:
CCTV फुटेज: घटनास्थल और *शहर के मुख्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं!*
​वाहन की शिनाख्त: बरामद पिकअप के नंबर और उसके मालिक के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश जारी है।
​विशेष टीमें: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन कर संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
​जशपुर पुलिस इस पूरे मामले की ‘प्रोफेशनल’ तरीके से जांच कर रही है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस की सक्रिय गश्त अपराधियों के मंसूबों पर भारी पड़ रही है।

Exit mobile version