Site icon Groundzeronews

*Big Breking jashpur:-तेंदुए ने किया हमला,एक मवेशी बछड़े की मौत,दहशत में लोग,वन अमला जांच में जुटी,जशपुरांचल के बादलखोल अभयारण का मामला..!*

IMG 20240417 111253

 

जशपुरनगर:-जिले के बादलखोल अभयारण्य नारायणपुर क्षेत्र (कलिया) सिहारदाढ़ में बीती रात तेंदुए के हमले से एक मवेशी बछड़े की मौत हो गई है.
जिससे आसपास निवासरत ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं.
जानकारी के अनुसार बीती रात एक बछड़ा बादलखोल अभ्यारण क्षेत्र में रह गया.जिसे ग्रामीणों ने सुबह देखा तो उसकी मौत हो गई थी.इसके साथ ही बछड़े का क्षत विक्षिप्त शव के साथ उसके गले में नाखून के गहरे निशान देखे गये. ग्रामीण कयास लगा रहें है कि यह किसी जंगली जानवर के शिकार से इतनी भयंकर घटना घटी हैं.ग्रामीणों के मुताबिक जंगल में तेंदुए जैसे बड़े और खतरनाक जानवर हैं.सम्भवतः यह तेदुएं के शिकार से ही घटना घटी हैं।

बरहाल मामले को लेकर बादलखोल अभ्यारण के रेंजर बुधेश्वर साय से जब ग्राउंडजीरो ई न्यूज ने चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि मामले को लेकर वन अमला जांच में जुटी हुई है.वर्तमान समय में तेंदुए के हमले की पुष्टि नहीं हुई है.हालांकि उन्होंने कहा कि बादलखोल अभ्यारण में कई प्रकार के खतरनाक जंगली जानवर हैं।

Exit mobile version