Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:-दो भाइयों के पैरा में आग लगने से करीब 50 हज़ार का नुकसान, मामले में हुई नामजद शिकायत, पढ़िए किस पर लगा आग लगाने का आरोप, देखिए विडियो कैसे जला पैरा…*

IMG 20231104 074211

पैरा में अज्ञात लोगों ने लगाई आग,जलकर खाक,हजारों का नुकसान

जशपुरनगर। कांसाबेल थाना क्षेत्र के ढेंगुरजोर गांव में गुरुवार की रात उस समय कोहराम मच गया जब ग्रामीणों ने पैरावट को धू – धू कर जलते देखा। यह पैरावट गांव के ही महेश्वर यादव एवं उसके भाई परशुराम यादव की थी। आनन – फानन में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने की कोशिश की, पर सारी कोशिश नाकाम साबित हुई और वहां रखा करीब 30 ट्रैक्टर पैरा पूरी तरह जल गया। प्रार्थियों का कहना है कि यह आग जमीन विवाद के जानबूझकर गांव के ही रेमनाथ एवं मुलकी बाई द्वारा लगाई गई है। इस बात की नामजद और लिखित शिकायत पुलिस में कर दी गई है।

Exit mobile version