जशपुरनगर।जिले के कई थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है,यह तबादला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर पदस्थ किया है।जिले के जगसाय पैंकरा उप निरीक्षक को थाना प्रभारी बगीचा,चन्द्र कुमार सिंगार उप निरी.को थाना तुमला से थाना प्रभारी पत्थलगांव,आभाष मिंज सउनि को रक्षित केन्द्र जशपुर से थाना प्रभारी आस्ता,जयसिंह मिर्रे सउनि को रक्षित केन्द्र जशपुर से थाना जशपुर का प्रभारी बनाया गया है।देखिए पूरी सूची:–
*big breking jashpur:–जिले के कई थाना प्रभारी बदले गए,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जारी किए आदेश,देखिए पूरी सूची….*
