Site icon Groundzeronews

*Big Breking jashpur:-व्यापारी से सदिंग्ध अवस्था में 4 लाख से अधिक राशि जप्त,कोतबा के सुरंगपानी चेक पोस्ट का मामला,जप्त कर जांच में जुटी पुलिस,इन धाराओं के तहत की जा रही कार्यवाही..!*

IMG 20231104 WA0163

 

कोतबा:-विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के तहत कोई भी व्यक्ति 50 हजार से अधिक की राशि लाने ले जाने में आवश्यक दस्तावेज नहीं होने पर उसे आदर्श आचार सहिंता का उलंघन माना जाता है.
इसी कड़ी में आज यानी शनिवार को 4 बजे कोतबा चौकी क्षेत्र के सुरंगपानी में बनाये गये चेक पोस्ट में स्पर्श अग्रवाल नामक व्यक्ति के गाड़ी क्रमांक CG14NS-9700 की जांच की गई जिसमें 4 चार लाख 8 आठ हजार रुपये पाया गया.
व्यापारी स्पर्श अग्रवाल पत्थलगांव का बताया जा रहा है.रुपये के संबंध में उनसे आवश्यक साक्ष्य या दस्तावेज मांगा गया तो उनके द्वारा कोई संतुष्ठ जवाब नहीं दस्तावेज प्रस्तुत किया गया।

मामले को लेकर चौकी प्रभारी नारायण साहू से चर्चा किया गया तो उन्होंने बताया कि जप्त रुपये को धारा 102 के तहत कार्यवाही करते हुये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव को सुपुर्द किया जा रहा है.उनके आदेशों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विनोद केरकेट्टा 689,अनिल कश्यप आरक्षक 787,आरक्षक मानसी राम कुंजाम 657 का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version