Site icon Groundzeronews

*Big breking jashpur:-फुटबॉल खेलने खिलाड़ी कर रहे थे तैयारी अचानक से खेल ग्राउंड में गिरा मौत का कहर….मौके पर ही हो गयी एक बच्चे की मौत वहीं वन विभाग के एक कर्मचारी समेत कई घायल*

IMG 20230912 WA0214

 

जशपुर/सन्ना:-जशपुर जिले के सन्ना से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां आकाशिय गाज की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है और वन विभाग के एक कर्मचारी भी इसमें गम्भीर रूप से घायल हो गया है।

आपको बता दें कि आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे सन्ना के खेल ग्राउंड में फुटबॉल मैच होना था जिसके लिए वहां खिलाड़ी और दर्शक जुट रहे थे कि अचानक से वहां आकाशिय गाज एक पेड़ पर गिरी और वहां मौजूद लोगों को चपेट में ले लिया।बताया जा रहा है कि वहां मौजूद आयुष पिता जलसेन उम्र 15 वर्ष जाति ग्यार निवासी ग्राम सन्ना का गाज के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी।वहीं वहां मौजूद एक वन विभाग के कर्मचारी नाका अमित मिंज भी गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं।जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संन्ना में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version