Site icon Groundzeronews

*big breking jashpur:– गोलीकांड के फरार 02 मास्टरमाइंड आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों द्वारा 1 लाख 20 हजार रुपए की सुपारी लेकर कर दी थी डबल मर्डर, इस तरह से पुलिस के गिरफ्त में आए दोनों आरोपी,पढ़िए पूरी खबर, सिर्फ ग्राउंड जीरो ई न्यूज पर……………..*

63a16a91b09035

 

जशपुरनगर। जिले के दोकड़ा चौकी क्षेत्र के जामुंडा में हुए डबल मर्डर गोलीकांड के मास्टरमाइंड फरार आरोपियों को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।जिसका खुलासा आज जशपुर पुलिस ने की है।मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बताया की घटना 9 जुलाई की रात्रि लगभग 10 बजे ग्राम जामुण्डा चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में संदीप पन्ना उम्र 35 साल तथा द्रोपति बाई उम्र 35 साल को अज्ञात आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। मृतिका द्रोपति बाई के पूर्व पति जयनाथ सिंह उम्र 42 साल की उक्त रिपोर्ट पर थाना कांसाबेल में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप . क्र . 99/2022 धारा 302 , 120 ( बी ) भा.द.वि. एवं 25 , 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की विवेचना दौरान गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपीगण
1 – दर्शन राम उम्र 37 साल निवासी जामुण्डा नावाटोली चौकी दोकड़ा ,2- संदीप राम उम्र 33 साल निवासी चोंगरीबहार नवाटोली चौकी दोकड़ा ,
3 – शिवमंगल उर्फ बंदरा उम्र 41 साल निवासी चोंगरीबहार नवाटोली चौकी दोकड़ा ,4 कृष्णा दास गोस्वामी ,5 – लखन उरांव तथा 6 – लालकुमार चौहान उर्फ कोते को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।

9 जुलाई को जगदीश सिदार झारखंड से द्रौपदी एवं संदीप पन्ना की हत्या करने के लिये कृष्णा दास तथा लखन उरांव को कार में लेकर कांसाबेल आया था, कांसाबेल पहुंचने के बाद अपने साथी जीतू चौहान , शिवमंगल राम , संदीप राम तथा दर्शन रौतिया को कांसाबेल बुलाया था। कांसाबेल के पास डंडाजोर जंगल में सभी मिलकर द्रोपदी एवं संदीप पन्ना की । हत्या करने की योजना बनाये और वापस अपने घर चले गये। शाम को लगभग 07 बजे कटंगखार के मरघर भदरा में सभी एकत्र हुये वहां धरमजयगढ़ निवासी लालकुमार चौहान उर्फ कोते भी आया सभी मिलकर शराब पीये तथा मुर्गा खाये , वहीं पर दर्शन रौतिया ने रू . 1,20,000 / – को जगदीश सिदार को नगद दिया तो कृष्णा दास ने अपने पास रखे पिस्तौल को कार से निकालकर विश्वास दिलाने के लिये 01 राउण्ड हवाई फायर किया। इसके बाद कृष्णा दास , लखन उरांव , कोते , संदीप राम एवं शिवमंगल द्रोपदी के घर के पास जाकर द्रोपदी एवं संदीप पन्ना की हत्या करने के लिये इनको दूर से पहचान कराये जगदीश सिंदार तथा जीतू चौहान लगभग 500 मीटर दूर गाड़ी लेकर खड़े थे । कृष्णा दास , लखन उरांव एवं लालकुमार चौहान ने मृतिका के घर के पास जाकर शराब दो कहकर हल्ला किये तो संदीप पन्ना बाहर निकला तो उसे सबसे पहले सिर के पीछे गोली मारे जिससे वह झुककर बैठ गया तो पुनः एक बार फिर सिर के पीछे गोली मारे जिससे द्रोपदी एवं उसके परिजन भागने लगे तो द्रोपदी को खींचकर लेकर आये एवं बांये कनपटी में सटाकर गोली मारकर हत्या कर दिये , और दौड़कर जगदीश सिदार और जीतू चौहान के पास पहुंचे और गाड़ी में बैठकर फरार हो गये ।

घटना के पश्चात् काफी दिनों तक दोनों आरोपी फरार रहें , जिन्हें मुखबीर की सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक श्री शेर बहादूर सिंह , कुनकुरी पुलिस एवं तपकरा पुलिस तथा सायबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा पकड़ा गया।

Exit mobile version